बस्ती, नवम्बर 18 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने विदेशी करेंसी का लालच देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग में शामिल कोलकाता, बिहार और गाजियाबाद के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विदेशी करेंसी, 8 मोबाइल व 19 सिमकार्ड बरामद किया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सितंबर 2025 में संतकबीरनगर जिले के एक व्यापारी को इस अंतरराज्यीय गिरोह ने शिकार बनाया था। गिरोह के सदयों ने करेंसी बदलने के लिए उसे बस्ती के गांधीनगर बाजार में बुलाया था। व्यापारी से पांच लाख रुपये लेने के बाद शातिरों ने उसे नकली नोट पकड़ा दिया और वहां से चंपत हो गए। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने गिरोह की तलाश शुरू कर दी। सीओ ने बताया कि इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस ...