मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- अमेरिका, रुस व जापान की ब्रांन्डेड कम्पनियों के हेल्थ सप्लीमेंट फर्जी तरीके से बाजार में बेचने व लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले दो सगे भाईयों को खालापार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार थाना क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में मकान में नकली हेल्थ सप्लीमेंट तैयार कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में नकली हेल्थ सप्लीमेंट में शामिल प्रोटीन,ओमेगा, कैंटीन व कैप्सूल बरामद किया है। बरामद सामान की बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत बताई गयी है। इन सभी पर मेड़ इन रशिया, यूएसए व जापान लिखा हुआ है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान को सूचना मिली कि क्षेत्र के मोहल्ला किदवईनगर में हर्बल पावर फार्मेसी के लाइसेंस की आड़ में अमेरिका...