नई दिल्ली, मई 6 -- केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत में मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में 1.4% तक की उछाल आई। यह उछाल कंपनी द्वारा कियरसॉफ्ट ग्लोबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के पूर्ण अधिग्रहण के ऐलान के बाद देखी गई। सुबह 10:45 बजे के करीब केपीआईटी के शेयर Rs.1,267 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में यह शेयर लाल निशान (गिरावट) के साथ खुला था और 1.6% से अधिक गिर गया था, लेकिन बाद में तेजी से हरे निशान में लौट आया। हालांकि, दोपहर 12 बजे के करीब 0.72 पर्सेंट गिरकर 1249.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले 5 कारोबारी दिनों में केपीआईटी के शेयर में 6% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले कुछ समय में यह 18.22% चढ़ चुका है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, "6 मई 2025 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अमेरिका...