बागपत, जून 2 -- स्वदेशी जागरण मंच और व्यापारी एकता एसोसिएशन ने विदेशी ऑनलाइन व्यापार के विरोध में पुतला जलाया। पंचमुखी मंदिर से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता पुराने दिल्ली बस स्टैंड पर एकत्र हुए। व्यापारियों, कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों व स्थानीय दुकानों का समर्थन करने का आह्वान किया। संदीप तोमर फ़ौजी ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार ने हमारे स्थानीय बाजारों की रौनक छीन ली है। ऑनलाइन खरीदारी से देश से कमाया गया पैसा विदेशी कंपनियों के पास जाता है, जिसका इस्तेमाल संभवत: देश विरोधी गतिविधियों में भी हो सकता है। देसी वस्तु की खरीदारी से देश को लाभ मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था सी मजबूत होगी। इस दौरान सहसंयोजक राधेश्याम, अजय निरवाल, मनोज, विशाल, सोनू जैन, पुष्पेंद्र शर्मा, विशु, मनोज तोमर, अनिल महादेव, अमित चिकारा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...