सहारनपुर, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के गांव चको में स्थित महर्षि कणाद वैदिक संस्कृत गुरुकुल प्रांगण में गुरुवार को प्रसिद्ध कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने वृक्षारोपण कर गुरुकुल के बच्चों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे गुरुकुल में शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों का ज्ञान भी दिया जाता था। विदेशी आक्रांताओं ने एक षड्यंत्र के तहत हमारी गुरुकुलीय शिक्षा पद्धति को नष्ट किया था। जिससे सनातन धर्म का पतन हुआ है। देश विश्व गुरु था, आज की शिक्षा पद्धति ने युवाओं को एक मशीन के रूप में तैयार किया है जिससे संस्कारों की भारी कमी आज देखने को मिल रही है। आज युवा अपनी संस्कृति से भटक कर नशे आदि की दलदल में फंस चुका है। समाज में जागृति लाने एवं युवा पीढ़ी के उज्वल भविष्य के लिए संस्कार युक्त शिक्षा ही मध्यम है और यह शिक्षा गुरुकुलों से ...