नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों में विदेशी नस्ल के कुत्तों को छोड़कर भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने के प्रधानमंत्री मोदी से मिले निर्देश के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस पर गंभीरता से काम करना भी शुरू कर दिया है। इस कड़ी में बीएसएफ के ट्रेनर्स द्वारा मुधोल हाउंड और रामपुर हाउंड जैसी भारतीय नस्ल के कुत्तों को पहली बार हेलीकॉप्टर से नीचे उतरने और रिवर राफ्टिंग जैसे उच्च जोखिम वाले कमांडो ऑपरेशनों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेनिंग फोर्स के टेकनपुर (मध्य प्रदेश) स्थित NTCD (नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फोर डॉग्स) में दी जा रही है। ट्रेनिंग के लिए इन्हीं दो नस्ल के कुत्तों को चुनने की वजह को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान सूंघने और पत...