नई दिल्ली, जून 7 -- बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने मई 2025 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और इसमें दोपहिया वाहनों की बिक्री में अच्छी-खासी 9% की सालाना ग्रोथ (YoY) देखने को मिली है। इस बार कंपनी ने कुल 3,32,370 यूनिट्स की बिक्री की, जो मई 2024 में बिके 3,05,482 यूनिट्स से ज्यादा है। आइए कंपनी की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- फुल चार्ज पर 500 km से ज्यादा दौड़ने वाली कार लेकर जल्द आ रही मारुतिएक्सपोर्ट में जबरदस्त 20% की छलांग सिर्फ घरेलू ही नहीं, बजाज की एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस भी शानदार रही है। मई 2024 में कंपनी ने 1,17,142 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे, जबकि मई 2025 में यह आंकड़ा 20% की बढ़ोतरी के साथ 1,40,958 यूनिट्स तक पहुंच गया।घरेलू बिक्री - थोड़ा सुधार घरेलू बाजार में भी बजाज ने पिछले महीने की तुलना में थोड़ा सुधार दर्ज किया। अ...