इटावा औरैया, जनवरी 29 -- फोटो. इटावा कलेक्ट्रेट का भ्रमण करते इंग्लैंड के पर्यटक। इटावा, संवाददाता। इंग्लैंड से महाकुंभ जाने वाले नागरिक यहां रुके। सफारी पार्क, चंबल रिवर में घड़ियाल देखे और पहुंचे। यहां से वे कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हो गये। 144 साल पड़ने वाले महाकुंभ की छटा देश के ही नहीं विदेशियों को भी आकर्षिक कर रही है। इंग्लैंड से कुंभ नहाने के लिये केरोलीन, ब्रायना और माइकल यहां बुधवार की दोपहर पहुंचे। आगरा में ताज महल देखने के बाद अपने गाइड के साथ यहां पहुंचे इन विदेशियों ने इटावा लायन सफारी पार्क देखा तो तारीफ करते नहीं थके। इसके बाद चंबल नदी के तट पर गये और घड़ियाल देखे। घड़ियाल और चंबल नदी के तट पर फोटो शूट कराया। वे अंग्रेजी हुकूमत में बनाये गये कलेक्ट्रेट को देखने भी पहुंचे। यहां रहे अंग्रेजी सरकार के कलक्टर एओ ह्...