पटना, जुलाई 14 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि बिहार में 20 वर्षों और केंद्र में 11 वर्षों से भाजपा-एनडीए की सरकार है। अगर कोई विदेशी नागरिक हमारी सीमा में घुसा है तो उसके दोषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। विदेशियों को बिहार की सीमा में प्रवेश करने से रोकने की जिम्मेदारी सरकार की ही है। तेजस्वी ने कहा कि देश-प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की है। सवाल पूछा कि क्या इन्हीं विदेशियों के बल पर मोदी जी बिहार की 40 में से 39, 40 में से 33 लोकसभा सीटें जीतते रहे हैं। क्या इन्हीं विदेशियों के दम पर जदयू-भाजपा बिहार में 20 वर्षों से सरकार में है। उन्होंने कहा कि नेपाल से तो बिहार का रोटी-बेटी का संबंध है। बिहार से नेपाल की 600 ...