बिजनौर, जुलाई 26 -- भारत-ब्रिटेन में करार पर राज्यों के उत्पादों को विदेशी बाजार मिलेंगे तो राज्य के योगा ट्रेनर भी अपनी सर्विस दे सकेंगे। राज्यों के योगा ट्रेनर अपना हुनर दिखाकर विदेशियों को निरोगी बनाएगा। इस पहल से योग ट्रेनरों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। योगाचार्यों ने कहा कि यूके में सर्विस देना आसान होगा। भारत-यूके के बीच एफटीए सिर्फ ट्रेड डील नहीं, बल्कि भारतीय किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के लिए एक नई शुरुआत है। इससे जहां राज्यों को अपने खास उत्पादों को विदेशी बाजार मिलेंगे, वहीं एमएसएमई और छोटे व्यापारियों को भी बड़ा बाजार मिल सकेगा। भारत ब्रिटेन में करार होने से यानि इस पहल से योगा ट्रेनर भी यूके में अपनी सर्विस दे सकेंगे। योगाचार्य चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की यह अच्छी पहल है। योगा ट्रेनर भी अपनी ...