नई दिल्ली, मई 2 -- देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बजाज ऑटो को पिछले महीने यानी अप्रैल 2025 में हल्की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। घरेलू बाजार में कंपनी की सेल्स में 13% की गिरावट रही है। हालांकि, कंपनी को देश के बाहर 4% की ग्रोथ मिली है। यानी विदेशियों को बजाज के टू-व्हीलर्स या यूं कहा जाए कि मोटरसाइकिल जमकर पसंद आ रही हैं। बजाज ने अप्रैल 2025 में कुल 3,65,810 यूनिट बेचीं। इसके बाद भी इसे 6% की सालाना गिरावट का सामना करना पड़ा। अप्रैल 2025 में बजाज ने घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में 2W और CV सहित कुल 3,65,810 यूनिट बेचीं। अप्रैल 2024 में बेची गई 3,88,256 यूनिट की तुलना में बजाज ऑटो ने 6% की YoY गिरावट देखी, जिससे वॉल्यूम में ईयरली 22,446 यूनिट कम हुईं। कंपनी के पोर्टफोलियो में पॉपुलर प्रोडक्ट पल्सर लाइनअप के साथ चेतक रेंज, प्लेटिना...