नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- अगर आपको लगता है कि भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियां सिर्फ देश के अंदर ही गाड़ियां बेचती हैं, तो आप गलत हैं। फ्रेश आंकड़े बताते हैं कि विदेश में 'मेड इन इंडिया' गाड़ियों की डिमांड जबरदस्त बढ़ी है और इस बार का निर्यात रिकॉर्ड तोड़ सकता है। फाइनेंशियल इयर 2026 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2025) में भारत से होने वाले वाहनों के निर्यात में 24% की धमाकेदार वृद्धि दर्ज की गई है। कुल 31.4 लाख (3.14 मिलियन) यूनिट्स गाड़ियों को विदेशी बाजारों में भेजा गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह उछाल किसी एक सेगमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि कार, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और कॉमर्शियल व्हीकल सभी में देखी गई है। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहींक्या टूटेगा पिछला रिकॉर्ड? पिछले वित्त वर्ष (F...