नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अक्टूबर 2025 में बिक्री के मामले में एक नया मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने इस महीने कुल 5,18,170 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल अक्टूबर (4,79,707 यूनिट्स) की तुलना में 8% ज्यादा है। त्योहारों के मौसम और GST 2.0 सुधारों की वजह से बाजार में जो सकारात्मक माहौल बना, उसका पूरा फायदा बजाज ने उठाया। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही शोरूम पहुंचने लगी हुंडई की ये नई बजट SUV, कई गजब फीचर्स से लैसएक्सपोर्ट्स में 16% की जबरदस्त छलांग अक्टूबर में बजाज की एक्सपोर्ट सेल्स में सबसे तेज़ उछाल देखने को मिला। कंपनी ने विदेशों में 2,04,022 यूनिट्स भेजीं, जो पिछले साल के 1,75,876 यूनिट्स की तुलना में 16% ज्यादा हैं। वहीं, घरेलू बिक्री...