सहारनपुर, अगस्त 8 -- नगर कोतवाली पुलिस ने घंटाघर के निकट होटल रेडिक्शन में कॉल सेंटर संचालित कर ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो विदेशियों के कंप्यूटर को हैक कर साइबर ठगी कर रहा था। गिरोह में सरगना और चार युवतियों सहित 11 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसपी देहात सागर जैन ने प्रेस वार्ता बताया कि पिछले कुछ समय से नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिल रही थी कि घंटाघर के निकट होटल रेडिक्शन में कॉल सेंटर के माध्यम से कुछ लोग ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। नगर कोतवाल सुनील नगर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, साइबर थाने से एएसआई गौरव तोमर, हेड कांस्टेबल रोहित कुमार और महिला कांस्टेबल अनु तोमर ने शुक्रवार सुबह संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सरगना रोहित शर्मा और चार युवतियों समेत 11 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार...