मुरादाबाद, जुलाई 7 -- इस बार का फैशन ज्वेलरी एंड एक्सेसरीज शो मुरादाबाद में बनने वाली ब्रास की ज्वेलरी का निर्यात बढ़ने को लेकर नई संभावनाएं जगा गया है। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर आयोजित हुए भारतीय फैशन ज्वेलरी एंड एक्सेसरीज शो के तीसरे संस्करण में मुरादाबाद की ब्रास ज्वेलरी ने यूरोपीय व अमेरिकी ग्राहकों पर अनूठी छाप छोड़ी है। मुरादाबाद के प्रमुख ब्रास ज्वेलरी निर्यातक एवं फेयर की रिसेप्शन कमेटी के अध्यक्ष रहे जेपी सिंह ने बताया कि यूरोप और अमेरिका की कई खरीदारों ब्रास की चूड़ियों व अन्य ज्वेलरी उत्पाद खासे पसंद आए। अमेरिका के फ्लोरिया से आई एक खरीदार ने नेकलेस का आकार बढ़ाने की जरूरत बताकर अपना ऑर्डर प्लेस कराया। वहां समुद्र तटीय जलवायु होने के चलते लोगों के गले से चिपकने वाला हार पहनने से गुरेज करने का हवाला दिया। खरीदारों का रुझान...