लखनऊ, जून 25 -- उज्बेकिस्तान से आई युवतियों की प्लास्टिक सर्जरी करने वाले डॉ. विवेक गुप्ता को पुलिस पूछताछ के लिए नोटिस देगी। जांच में पता चला कि लोला के बुलावे पर आने वाली युवतियों की प्लॉस्टि सर्जरी डॉ. विवेक गुप्ता ही अपने क्लीनिक पर करता था। फीस क्रिप्टो करेंसी में ली थी। इसके साथ ही लोला और उसके लिवइन पार्टनर की तलाश के लिए टीमें केरल भी भेजी जाएंगी। ओमेक्स आर्चिड आर-1 में लिवइन पार्टनर के साथ रहने वाली लोला कायूमोवा के खिलाफ स्थानीय लोगों ने पुलिस और एफआरआरओ से शिकायत की थी। इसके बाद लोला को पूछताछ के लिए बुलाया गया। जांच के दौरान आरोपित के मोबाइल में क्रिप्टो वॉलेट भी लोड मिला था। हालांकि लोला ने क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग करने की बात कही थी। वहीं, पूछताछ के बाद लोला लिवइन पार्टनर अर्जुन राणा के साथ गायब हो गई। इस बीच रहवासियों न...