देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देवभूमि का मान बढ़ाया है। दुर्गम हिमालयी क्षेत्रों में विदेशी पर्यटकों की जान बचाने के लिए अमेरिकी दूतावास ने एसडीआरएफ को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व और जवानों के अदम्य साहस के लिए प्रदान किया गया है। अमेरिकी दूतावास ने यह सम्मान उन साहसिक अभियानों के लिए दिया है, जिनमें एसडीआरएफ ने अपनी जान जोखिम में डालकर विदेशी नागरिकों को सुरक्षित निकाला। इसमें चमोली जिले के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रैकर्स, बद्रीनाथ के वसुधारा में फंसे विदेशी नागरिक और गंगोत्री जैसे दुर्गम इलाकों में चलाए गए जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन शामिल हैं। सेनानायक अर्पण य...