नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार जल्द ही एक बड़ी चेतावनी जारी कर सकती है कि टायलेनॉल (एसिटामिनोफेन) दवा गर्भावस्था में लेने से बच्चों में ऑटिज्म का खतरा बढ़ सकता है। टायलेनॉल दुनिया में दर्द और बुखार के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली दवा है। यह चेतावनी गर्भवती महिलाओं को सलाह देगी कि बिना बुखार के टायलेनॉल न लें। चार अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह घोषणा सोमवार को हो सकती है और यह फैसला अभी गोपनीय है। वैज्ञानिक समुदाय में इस दवा को लेकर बहस है। कुछ अध्ययन कहते हैं कि गर्भावस्था में टायलेनॉल का ज्यादा उपयोग बच्चों में दिमागी समस्याएं पैदा कर सकता है लेकिन अमेरिकी दवा नियामक (एफडीए) ने अभी तक कोई चेतावनी नहीं दी है। डॉक्टरों का कहना है इस मामले में सबूत पूरी तरह पक्के नहीं हैं लेकिन साव...