नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में एक स्कूल की इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। क्षेत्रीय बचाव अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पूर्वी जावा खोज एवं बचाव कार्यालय के प्रमुख नानंग सिगित ने कहा कि तलाश एवं बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि पीड़ित मलबे में दबे हुए थे। लगभग 25 लोग लापता हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि सिदोअर्जो जिले में बहुमंजिला अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल का एक हिस्सा सोमवार को अचानक ढह गया था, जिसमें दर्जनों छात्र फंस गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...