नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि डिक्शनरी में उनका सबसे पसंदीदा शब्द टैरिफ (आयात शुल्क) है। एरिजोना के मरीन कॉर्प्स बेस क्वांटिको में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं टैरिफ पसंद करता हूं। यह डिक्शनरी का सबसे सुंदर शब्द है। उन्होंने दावा किया कि ये शब्द अमेरिका को बहुत अमीर बना रहा है। गौरतलब है कि ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव चरम पर है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होने की कोशिशें लंबे समय से अटकी हुई हैं, जिसमें अमेरिकी आयात शुल्क एक प्रमुख बाधा बने हुए हैं। ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति ने वैश्विक स्तर पर कई विवाद पैदा किए हैं ट्रंप का यह बयान भारत के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। विशेषज्ञों का मानना ह...