नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने यूरोपीय देशों के लिए रूस की ओर से बढ़ते खतरे को देखते हुए 18-19 साल के स्वयंसेवकों के लिए नयी सैन्य सेवा की घोषणा की। यह अगले साल से शुरू होगी। मैक्रों ने फ्रैंच आल्प्स में स्थित वर्सेस सैन्य अड्डे पर अपने भाषण में कहा कि युवा स्वयंसेवक फ्रांस की मुख्यभूमि और विदेशी क्षेत्रों में 10 महीने के लिए सैन्य सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि एक नयी राष्ट्रीय सैन्य सेवा धीरे-धीरे शुरू होने जा रही है। यह अगली गर्मी से शुरू होगी। इस अनिश्चित दुनिया में, जहां सत्ता कानून पर हावी है और युद्ध एक सतत वास्तविकता है, हमारे राष्ट्र को डरने, घबराने या विभाजित होने की कोई जरूरत नहीं है। मैक्रों ने जाहिर की थी मंशा मैक्रों ने कहा कि गर्मी के दौरान तीन हजार युवाओं की भर्ती के साथ यह कार्यक्रम शुरू हो...