नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तीन बहनों ने पिछले हफ्ते अदियाला जेल के बाहर उन पर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों पर हुए क्रूर पुलिस हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। द डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, खान की बहनें नोरीन नियाजी, अलीमा खान और डॉ. उजमा खान ने एक महीने तक इमरान खाने से मिलने की अनुमति न मिलने के बाद जेल के बाहर डेरा डाले हुई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि वे शांतिपूर्वक जेल के बाहर बैठी थीं, तभी पुलिस ने हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई की। बता दें, पीटीआई के प्रमुख इमरान खान अगस्त, 2023 से कई मामलों में जेल में हैं। पंजाब पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर को लिखे एक पत्र में इमरान खान की बहनों ने कहा कि हिंसा क्रूर और सुनियोजित थी। उन्होंने बताया कि उन्हें बिना किसी कारण के हफ्त...