नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- ईरानी विश्वविद्यालय की प्रयोगशाला में गुरुवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेहरान के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता जलाल मालेकी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि राजधानी तेहरान के अमीराबाद इलाके में स्थित तेहरान विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेज में एक हाइड्रोजन कैप्सूल के कारण विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने कॉलेज की एक प्रयोगशाला के पास एक जोरदार विस्फोट सुना। मालेकई ने कहा कि विस्फोट के कारण आग लग गई लेकिन स्थिति नियंत्रण में है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...