नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- कनाडा के ओंटारियो शहर स्थित नगर निगम ने हिंदू समुदाय के खिलाफ घृणास्पद रुख की कड़ी निंदा की। बुधवार को मिसिसॉगा नगर निगम ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें हिंदुओं के उत्पीड़न पर रोक लगाने की बात कही गई। यह प्रस्ताव भारतीय मूल की पार्षद दीपिका दामेरला ने पेश किया। यह पहली बार है, जब ओंटारियो शहर में हिंदू समुदाय से जुड़े मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान पार्षद दीपिका ने कहा कि मिसिसॉगा में मंदिरों में तोड़फोड़, स्थानीय हिंदू कार्यक्रमों के बारे में गलत सूचना व ऑनलाइन उत्पीड़न और स्थानीय स्कूलों में हिंदू छात्रों को परेशान करने जैसी घटनाएं अमान्य हैं। लिहाजा, इस बारे में लोगों को जानकारी देना कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कनाडा और शहर में ऐसी घटनाओं से हिंदू समुदाय में चिंता और भय पैदा हो रहा ह...