लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता स्पीक मैके की ओर से भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के सुजान सभागार में शास्त्रीय संगीत की शाम सजी। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मधुर संध्या में वाराणसी की प्रसिद्ध विदुषी सुचारिता गुप्ता ने अपनी मनमोहक ठुमरी और दादरा प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर पंडित ललित कुमार और हारमोनियम पर पंडित पंकज मिश्रा ने संगत की, जिनके संवेदनशील वादन ने प्रदर्शन में गहराई और सुंदरता जोड़ी। इस संगीत समारोह ने बनारस परंपरा की भावनात्मक और गीतात्मक सुंदरता की एक समृद्ध झलक पेश की जिसने दर्शकों को हिंदुस्तानी संगीत के सार में डुबो दिया। स्पिक मैके द्वारा युवाओं में भारतीय शास्त्रीय कला रूपों को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों के तहत आयोजित इस कार्यक्रम ने परंपरा, कला और भावपूर्ण अभिव्य...