वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, हिटी। बनारस घराने के चारों पट की गायकी की साम्राज्ञी पद्मविभूषण गिरिजा देवी के 96वीं जयंती पर उनके शिष्यों ने स्वर प्रणामी अर्पित की। गुरुवार को गंगा की लहरों पर विवेकानंद क्रूज में कार्यक्रम हुआ। इसे पद्मश्री मालिनी अवस्थी की संस्था सोनचिरैया की ओर से आयोजित किया। कार्यक्रम 'भोर स्वर प्रणामी की संयोजिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि अपनी हर प्रस्तुति में अप्पाजी का प्रेम मैं महसूस करती हूं। उन्होंने गीतों से अमर गुरु के गुरुत्व को प्रणाम किया। उनके साथ पं.धर्मनाथ मिश्र ने हारमोनियम और उदय शंकर मिश्र ने तबला संगति की। इसके पूर्व गिरिजा देवी की शिष्य परम्परा के युवा प्रतिनिधि राहुल रोहित मिश्रा ने गायन किया। उन्होंने राग अहीर भैरव की प्रस्तुति दी। अंतिम मंच प्रस्तुति के लिए बनारस घराने के शीर्षस्थ गायक पद्मभूषण पं. साजन...