बिजनौर, अक्टूबर 27 -- धामपुर। बड़ी मंडी में विदुर स्टोर की स्थापना को लेकर व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। निर्माण शुरू होते ही व्यापारी दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "एक जिला एक उत्पाद" योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ने बड़ी मंडी में विदुर स्टोर खोलने के लिए सहमति दी थी। ग्राम ठाठ जट निवासी नंद रानी को इस स्टोर के लिए अनुमति मिली थी। नगर पालिका की ओर से आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, व्यापारियों ने भूमि निजी संपत्ति बताकर विरोध शुरू कर दिया।व्यापारियों ने बताया कि वह दशकों से इस भूमि पर व्यवसाय कर रहे हैं। मामले की सूचना पर नायब तहसीलदार और ईओ रवि शंकर शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया...