बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अवसर पर सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने विदुर ब्रांड आउटलेट पर पहुँचकर स्वयं उत्पादों की खरीदारी की। उन्होंने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। विकास भवन में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत सदर विधायक सुचि मौसम चौधरी ने उत्पादों की खरीद करते हुए आमजन से अपील करते हुए कहा विदुर ब्रांड से खरीदारी केवल एक उत्पाद नहीं, बल्कि एक महिला के आत्मबल, सम्मान और परिवार के उज्ज्वल भविष्य में निवेश है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे विदुर ब्रांड उत्पादों को अपनाएं और वोकल फॉर लोकल के मंत्र को साकार करें। जिला प्रबंधक गोविंद शर्मा ने बताया कि विदुर ब्रांड के उ...