बिजनौर, जुलाई 29 -- नुमाइश ग्राउंड चौराहा पर विदुर ब्रांड आउटलेट एवं विदुर कैफे का उद्घाटन प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया। यह उद्घाटन विदुर प्रेरणा ब्रांड के अंतर्गत स्थापित दो नवीन इकाइयों विदुर ब्रांड आउटलेट एवं विदुर कैफे के माध्यम से जनपद की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को शहरी बाजारों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंगलवार को उद्घाटन के दौरान जिला प्रबंधक ग्रामीण विकास गोविंद शर्मा ने बताया कि विदुर ब्रांड आउटलेट पर ग्रामीण महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित 150 से अधिक विविध उत्पाद जैसे हनी, अचार, आंवला कैंडी, टेडी बियर, साबुन, मसाले, रागी चिप्स, टोस्ट, जैकेट, सैनिटरी पैड्स, आटा, तेल, गिफ्ट पैक आदि उपलब्ध कराए गए हैं। विदुर कैफे पर ग्राहक नाश्ते और विदुर ब्रांड गंगा शुद्ध जल एवं बि...