बिजनौर, अक्टूबर 29 -- विदुर कुटी पर लगने वाले कार्तिक गंगा स्नान मेले में तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही हैं। रास्तों को तैयार किया जा रहा है तो मुख्य मार्गो पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर ने विदुर कुटी गंगा स्नान मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में जिला पंचायत द्वारा मेला आयोजन से जुड़ी तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर ने मेला आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने के लिए विदुर कुटी के समीप बने सभागार में मेले से जुड़ी तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान लगभग एक दर्जन से अधिक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने मेला क्षेत्र एवं स्नान घाट का जायजा लिया। इस दौरान उनके ...