बुलंदशहर, जून 2 -- तहसील क्षेत्र के गांव बुटेना निवासी सेवानिवृत शिक्षक हरेंद्र पवार की बेटी विदिशा पवार को शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए ग्लोबल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट इन ह्यूमैनिटी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित भव्य बुद्धा इंटरनेशनल ऑनर सेरेमनी में प्रदान किया गया। यह उपाधि उन्हें राजा जनरल ग्रैंड मास्टर प्रो. दातो सेरी, डॉ. सुमपंद रथफट्टाया डीएससी (थाईलैंड), एचआईआरएच एचई महाराजा पंगेरन ड्यूक प्रिंस राडेन मास नगाबी (मलेशिया), थाईलैंड सरकार के पुलिस सलाहकार पोल. लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. मोनरुडी सोमार्ट, बौद्ध धर्मगुरु फ्रा अचन विचैन, एवं भारत से धराधाम इंटरनेशनल के मानद कुलपति प्रो. डॉ. सौरभ पाण्डेय की उपस्थिति में प्रदान की गई।डॉ. विदिशा पंवार...