विकासनगर, जून 8 -- ब्रदर्स क्रिकेट एकेडमी विकासनगर की ओर से आयोजित हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता ने विदित फैशन ने इरिगेशन एसेंजर्स को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। डाकपत्थर बैराज ग्राउंड पर आयोजित टूर्नामेंट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदित फैशन ने 188 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से विनीत सैनी से सर्वाधिक 41 रन का योगदान दिया। इरिगेशन की ओर से सुमित तोमर ने चार और मनोज ने तीन विकेट चटकाए। उधर 188 रन के स्कोर का पीछा करते हुए इरिगेशन की टीम 167 रन ही बना पाई। टीम की ओर से मानंद ने 52 रन का योगदान टीम के लिए दिया। विदित फैशन की ओर से अश्वनी ने तीन विकेट चटकाए। मैच में विदित फैशन के विनीत सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुरस्कार प्रदान कि...