पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के प्रवक्ता राजेश यादव ने बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इसे बिहार के युवाओं के संघर्ष और सांसद पप्पू यादव के वर्षों से किए जा रहे अथक प्रयासों की सफलता बताया। राजेश यादव ने कहा पप्पू यादव ने पटना से लेकर दिल्ली तक, लोकसभा से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक, हर मंच से बिहार के युवाओं के अधिकार के लिए डोमिसाइल नीति की मांग को मुखरता से उठाया था। जब राज्य में महागठबंधन की सरकार थी, उसी दौरान इस नीति पर फैसला हो गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने फिर पलटी मार दी और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। आज जब डबल इंजन की सरकार लड़खड़ा रही है, तब जाकर उन्हें आम जनता और युवाओं की याद आई है। यह उनकी राजनीतिक...