पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी कार्तिकेय के शर्मा के तबादले पर खुश्कीबाग नागेश्वरबाग में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय आदी शक्ति युवा संघ के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के दौरान जुटे लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। लोग कटिहार मोड़ के समीप रेड लाइट एरिया को बंद करवाने में एसपी के एक्शन के प्रति आभार प्रकट कर रहे थे। उन्होंने लोगों से कहा कि बिना आपके सहयोग के इसे उखाड़ फेंकना संभव नहीं था। उन्होंने आम जनों से अपने बच्चों की शिक्षा- दीक्षा पर गंभीर होने की अपील की। पूर्णिया से विदा लेने से पहले एसपी शर्मा ने पत्रकारों से अपने कार्यकाल की कुछ यादों को ताजा किया। उन्होंने बताया कि पिछले साल गुलाबबाग में एसएससी एमटीएस की ऑन लाइन परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा उनके लिए काफी दिलचस्प रहा। इ...