अंबेडकर नगर, नवम्बर 21 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के ओनी बाग के पास शुक्रवार की देर शाम जीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। पत्नी की विदाई कराकर वापस आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा जाने के कारण 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई दुर्घटना में पति समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि भीटी थाना क्षेत्र के रिउना निवासी सत्यम धुरिया पुत्र राजेश अपनी पत्नी पुष्पा देवी (26) की विदाई कराने मधुसूदनपुर गांव गए हुए थे। शुक्रवार को देर शाम भीटी चनहा मार्ग पर ओनी बाग के पास जीप अनियंत्रित होकर बन रहे पानी टंकी से होकर पेड़ में टकरा गई। हादसे में वाह...