धनबाद, जुलाई 1 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा थाना परिसर में सोमवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस जनसहयोग समिति बाघमारा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूर्व थाना प्रभारी चिरंजीत प्रसाद को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। वहीं नव पदस्थापित थाना प्रभारी अजीत कुमार का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के पूर्व मुहर्रम पर्व को लेकर तोपचांची इंस्पेक्टर आनंद कमल टोपो की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। इंस्पेक्टर श्री टोपो ने सोशल मीडिया पर फैलने वाले अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस हर संभव सहयोग करने के साथ क्षेत्र पर नजर रखेगी। मौके पर मौजूद बाघमारा की मुहर्रम जुलूश निकालने वाली तीनों कमेटियों के सदस्यों ने अपनी अपनी समस्या को रख...