कटिहार, फरवरी 23 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र शनिवार को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें केंद्र के विभिन्न सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सक डॉ. जयकुमार ने बताया कि इस समारोह में सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का सम्मान किया गया। समारोह में सेवानिवृत्ति डॉ. एन. के. राय , एएनएम मीता चक्रवर्ती, डाटा ऑपरेटर विधु रतन शर्मा, कर्मचारी प्रमोद यादव और एएनएम उषा सिंह का नाम शामिल था। हालांकि, उषा सिंह समारोह में उपस्थित नहीं हो सकीं। इस अवसर पर बाकी सभी कर्मचारियों को अंगवस्त्र, पेन, गुलदस्ता और बैग देकर उनका सम्मान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...