प्रयागराज, जनवरी 25 -- सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में रविवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ हवन के साथ किया गया। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियरों को तिलक लगाकर स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रम में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी ने विद्यार्थियों को आशार्वाद दिया। सहनिदेशक सिंथिया डीक्रूज़ ने विद्यार्थियों को सदैव सकारात्मक बने रहकर अंतिम दिनों में खूब मेहनत करते रहने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...