मुरादाबाद, फरवरी 19 -- नगर पंचायत ढकिया के सकलैनिया इंटर कॉलेज में बुधवार को कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए गीत कभी अलविदा न कहना, प्रस्तुति किया तो सभी लोग फूट-फूट कर रोने लगे। नगर पंचायत ढकिया के सकलैनिया इंटर कॉलेज में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। समारोह में प्रधानाचार्य नदीम अहमद सिद्दीकी अपने विचार रखे। इस दौरान छात्र-छात्राओं शाजिया, मोहम्मद नावेद, तरन्नुम, मोहम्मद फैजान, निदा,महेरीन ,मोहम्मद राजिब और मोहम्मद उमर ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। निदा ने गीत चलते चलते मेरे यह गीत याद रखना कभी अलविदा ना कहना, पेश किया तो मौजूद सभी लोगों की आंखों से आंसू बह निकले।शिक्षक जुल्फिकार अहमद आदि मौजूद रहे। इस दौरान मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

ह...