सहारनपुर, मई 20 -- देवबंद। इस्लामिया डिग्री कॉलेज में बीबीए और बीसीए अंतिम वर्ष के छात्रों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रा रीतू, नेहा, गगन व अंशिका त्यागी को मोस्ट एक्टिव स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया। इस दौरान बीबीए के छात्र मोहम्मद अकदस को मिस्टर और आयशा राव को मिस तथा बीसीए से मोहम्मद दानिश को मिस्टर व लायबा को मिस फेयरवेल चुना गया। साथ ही बीबीए से मोहम्मद आकिब व सुमैया गौर और बीसीए से मोहम्मद अनस व जोया नूर को मिस्टर एवं मिस परफॉर्मर चुना गया। विभागाध्यक्ष खालिदा फातिमा, युनूस सिद्दीकी, सुबह सिंह, कमलजीत, दीपक, नमन, अब्दुस समद और गानिब खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...