शामली, जनवरी 28 -- जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज में बुधवार को कक्षा 12 वीं के कला संकाय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों एवं छात्रों यादगार बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रनसिंह ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन केवल परीक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। उन्होंने छात्रों को ईमानदारी, परिश्रम और अनुशासन को जीवन में अपनाने का संदेश देते हुए कहा कि इन्हीं मूल्यों से सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। शिक्षक ऋषिपाल चौहान ने विद्यार्थियों...