सीवान, सितम्बर 3 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के जगतपुरा मध्य विद्यालय एवं यूएचएस पडरौना खुर्द में बुधवार को शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका निरुपमा कुमारी ने की, जबकि संचालन डॉ. तौकीर अहमद जान ने किया। समारोह में हेडमास्टर जितेंद्र कुमार, शिक्षक अवधेश शर्मा, मुकेश गुप्ता, राहुल यादव, गायत्री सिंह, सुरभि सिंह, रीना शर्मा सहित कई शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नव नियुक्त शिक्षकों का भी स्वागत किया गया। विदाई के दौरान शिक्षिका सुरभि सिंह ने गीत प्रस्तुत किया, जिससे माहौल भावुक हो गया। शिक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, शिक्षक समाज का आइना होता है और अपने ज्ञान से समाज को नई दिशा देता है। प्रधानाध्यापिका निरुपमा कुमारी ने कहा कि विद्यालय का विकास और शिक्षण की गुणवत्त...