अल्मोड़ा, जून 4 -- डिग्री कॉलेज द्वाराहाट में बुधवार को विज्ञान संकाय जूलॉजी और बॉटनी विभाग में विदाई समारोह हुआ। इस दौरान मास्टर डिग्री के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने एमएससी फाइनल सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीसी पंत ने कहा कि विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का संचालन मनीषा जोशी ने किया। समारोह में बबीता मेहरा, नेहा रावत, प्रियांशु आर्य, रुचि बोरा, सरोज, ज्योति नेगी ने अपने अनुभव साझा किए। प्रो. नाजिश खान, डॉ भावना पंत डॉ भावना कपकोटी, डॉ शर्मिष्ठा, डॉ विपिन सुयाल, डॉ अंजुम अली, डॉ हेमचंद्र दुबे आदि ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। यहां डॉ प्रणवीर प्रताप, डॉ अशोक कुमार, डॉ पूनम पंत, डॉ आशा पारछे, डॉ प्रकाश चंद, डॉ शैलेंद्र कुमार, ...