पौड़ी, फरवरी 20 -- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढाडूखाल में कक्षा 10 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां भी दीं। स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष चौहान ने कक्षा 10वीं के छात्रों को एक-एक आम की पौध देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। उन्होंने अन्य शिक्षकों के साथ इन छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने को लेकर टिप्स भी दिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह पौधा छात्रों को निरंतर प्रगति करते रहने के संदेश को लेकर दिया गया है। इस मौके पर छात्र आकाश, अमन, ध्रुव, रोहन, रोहित, साबर सिंह, परीक्षा प्रभारी जितेंद्र अग्रवाल, संतन सिंह असवाल, संजय शर्मा, गणेशचंद्र, रोबिन नेगी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...