सहारनपुर, फरवरी 11 -- नकुड़। राजकीय हाईस्कूल बाधी में कक्षा 10 के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में छात्रा-छात्राओं ने सांस्कृतिक, हास्य व शिक्षा से संबंधित लघु नाटिकाओं का मंचन किया। इस दौरान अध्यापकों ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा के टिप्स भी दिए। कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह मलिक ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी छात्र बोर्ड परीक्षा को लेकर मन में ड़र न रख़ें। बोर्ड परीक्षा को गृह परीक्षा समझकर ही देना चाहिए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें। इस दौरान सहायक अध्यापक योगेंद्र कुमार, ऋतिक, काजल, आरजू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...