गंगापार, फरवरी 16 -- इलाके के श्री नाथ सत्यनारायण इंटर कॉलेज में शनिवार को इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन में विद्यालय के अन्य जूनियर कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस बीच जब जूनियर छात्रों ने इंटर मीडिएट के छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर विदाई देना शुरू किए तो छात्रों और मौजूद अभिभावक और शिक्षकों को आंखें नम हो गई। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी अविनाश त्रिपाठी ने छात्रों के बीच कहा कि यह पल बहुत भाउक होता है। उन्होंने विद्यालय से विदा हो रहे छात्रों को सीख देते हुए कहा उनकी इस विद्यालय की पढ़ाई पूरी होने की विदाई है उन्हें अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षा को पास करना मुख्य जिम्मेदारी है। मौके पर प्रबंधक श्याम सुंदर त्रिपाठी ने भी ...