बलरामपुर, फरवरी 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। रमना पार्क में संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को इंटरमीडिएट छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 11वीं के छात्रों ने सीनियर छात्रों को विदाई देते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी जिज्ञासाओं को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ कौशल्या गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि एमएलके पीजी कॉलेज प्रवक्ता डॉ एसएन सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत एवं ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि इंटर के छात्र जिस तरह से व...