शामली, फरवरी 7 -- शहर के बीएसएम स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है जो स्कूल की अंतिम कक्षा 12वीं पूरी करके आगे बढ़ रहे हैं। फेयरवेल पार्टी में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा समस्त शिक्षकगण व कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को तिलक करते हुए पुष्प भेंट कर सम्मानित करते हुए की गई। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, मैनेजर छाया सिंह, चेयरमैन सूर्यवीर सिंह और उप प्रधानाचार्या आशु पंडित द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिसमें नृत्य, गायन और नाटक शामिल थे। विद्यार्थियों ने अपने नाटक के माध्यम से कक्षा 12 के छात्रों को संद...