गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के अभिभावक डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, विभा सोंथालिया, जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत सिंह सलूजा, निखिल संथालिया आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कॉलेज की डॉ हरदीप कौर एवं अन्य सहायक प्राध्यापकों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया गया। प्रशिक्षु छात्रों ने स्वागत गीत, नृत्य सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सत्र 2023-25 के टॉप फाइव छात्र-छात्राओं क...