फतेहपुर, मई 18 -- विजयीपुर। दुल्हन विदा कर लौट रहे दूल्हे की कार रविवार दोपहर किशनपुर थाना के अहमदगंज तिहार मोड़ के पास स्कूटी से टकरा कर नहर में पलट गई। कार की पीछे वाली सीट पर बैठे दूल्हा दुल्हन तो बाल-बाल बच गए। लेकिन कार चालक दूल्हे के जीजा और आगे वाली सीट पर बैठे दूल्हे के पिता व स्कूटी सवार घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। चित्रकूट के चिल्लीमल गांव निवासी रामनरेश निषाद के बेटे अभिषेक निषाद की बारात शनिवार शाम खखरेरू थाना के नसीरपुर डढिया गांव निवासी रामराज निषाद के घर आई थी। विवाह बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे दुल्हन सीमा को विदा कर अपने गांव लौट रहे दूल्हा अभिषेक की कार किशनपुर थाना के अहमदगंज तिहार मोड पर काली जी मंदिर के पास स्कूटी से टकरा गई। स्कूटी सवार खागा निवासी सत्यवीर अहमदगंज तिहार से अरहर लेकर खागा जा रहे थे। त...